शेखपुरा: पोलियो उन्मूलन को लेकर रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल ने निकाली जागरूकता रैली
पोलियो उन्मूलन के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल की ओर से समाहरणालय परिसर से सोमवार दोपहर 12:00 बजे एक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में ढोल-नगाड़ों, ऊंट और रथ को विशेष साज-सज्जा के साथ शामिल किया गया, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।