रामसर: उपरला गांव में एक घर में हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस ने नहीं किया खुलासा, पीड़ित परिवार परेशान
Ramsar, Barmer | Nov 9, 2025 बाड़मेर जिले के उपरला गांव में फरवरी माह के अंदर हुई एक घर के अंदर लाखों रुपए की चोरी की वर्धा का पुलिस ने आठ माह बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं किया है पीड़ित परिवार लगातार परेशान है पुलिस और प्रशासन के दर पर चक्कर लगा रहा है। एपीढि़ड का आरोप है कि पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए मामले में एफआईआर लगा दी।