मावली: करणी सेना के उदयपुर जिला अध्यक्ष चुंडावत की अगुवाई में श्रमिक परिवार को मिला ₹15 लाख मुआवजा
Mavli, Udaipur | Sep 29, 2025 उदयपुर जिले के करणी सेना जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत की अगुवाई में सोमवार शाम 6 बजे श्रमिक परिवार को 15 लाख का मुआवजा मिल गया। दरसल सीमेंट फैक्ट्री, पुरोहितों की मादड़ी में कार्यरत पिण्ड, बड़ी सादड़ी निवासी श्रमिक श्याम नाथ योगी का निधन हो गया। वह 13 जून को बोयलर की सफाई के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर कोमा में चले गए थे।