पटना ग्रामीण: प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने पर गुरुरहमान सर समेत कई लोगों पर FIR दर्ज: DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद
दरोगा की बहाली को लेकर डाक बंगला चौराहे पर भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने 15 सितंबर को प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे गुरु रहमान सर समेत कई लोगों पर FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा 15 सितंबर को ही भाजपा कार्यालय के बाहर डायल 112 के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहे लोगों पर भी FIR दर्ज की गई है।