गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ ने ऑपरेशन अमानत के तहत खोया मोबाइल किया जब्त, पहचान कर मालिक को सौंपा
गया रेलवे जंक्शन पर RPF की टीम ने पितृपक्ष मेला में गश्ती के दौरान खड़ी ऑटो में मोबाइल का रिंगटोन बजने पर चालक को बुलाकर पूछताछ की गई। RPF इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने सोमवार की दोपहर 12 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि चालक को बुलाकर पूछताछ की गई।जिसमें बताया कि ऑटो में किसी यात्री का गिर गया होगा।