जावरा: ग्राम परवलिया बांछड़ा डेरा में किशोर ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Sep 27, 2025 रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी ढोढर के चौकी प्रभारी ने आज शनिवार 27 सितंबर को शाम के 4:00 बजेदी जानकारी में बताया कि गोविंद पिता दयाराम जाती बांछड़ा निवासी बांछड़ा डेरा परवलिया ने चोकि आकर कहाकि रुद्र पिता श्यामलाल चौहान जाति बांछड़ा उम्र 15 साल निवासी ग्राम परवलिया ने अपने ही घर में दोपहर समय 3:05 बजे फांसी लगाई हुई मौत मार्ग कायम जांच जारी कीगई।