जोगापट्टी: चुनहवा पुल से बोलेडर हटाने पर बवाल, ग्रामीणों ने जेसीबी रोककर किया हंगामा, पुलिस ने शांत कराया
बेतिया-नवलपुर मुख्य सड़क स्थित चुनहवा पुल के एप्रोच पथ के किनारे लगे बड़े-बड़े बोल्डर को हटाए जाने को लेकर आज 25नवंबर मंगलवार करीब 4बजे ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया। जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण के संवेदक त्रिभुवन नारायण द्वारा कंपनी की जेसीबी मशीन से दर्जनों ट्रेलर बोल्डर उठाकर ले जाए जा रहे थे, जिसकी भनक लगते ही ग्रामीण एकजुट हो गए और मौके पर पहुंचकर