डेहर: जाम्बला पंचायत में कुत्तों के झुंड का आतंक, ग्रामीणों में दहशत, कई मवेशियों को घायल कर बनाया शिकार, राहत की लगाई गुहार
Dehar, Mandi | Sep 26, 2025 जाम्बला पंचायत के कोटलु व आसपास के गांवों में पिछले कई दिनों से आवारा कुत्तों के झुंड ने लोगों के घरों के आंगन और खेतों में पालतू पशुओं पर हमला बोलकर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं।गांव के निवासी प्रेमचंद ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे बताया कि कुत्तों के झुंड ने उनके छह में से पांच देसी मुर्गों पर हमला बोल मौत के घाट उतार दिया है। प्रशासन ने सुरक्षा की मांग उठाई