हाजीपुर: हाजीपुर RPF पुलिस ने महिला यात्री का पर्स काटकर चोरी किया मोबाइल बरामद किया
हाजीपुर RPF पुलिस ने शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजे बताया हाजीपुर RPF एवं CIB हाजीपुर द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत चोरी किया गया मोबाइल को बरामद किया गया है। दरअसल, महिला यात्री का पर्स काटकर चोरी किए गए एंड्रॉयड मोबाइल जिसका अनुमानित मूल्य 30 हजार है। मोबाइल तत्काल बरामद कर जब्त करके एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।