चानन: चानन थाना पुलिस और CAPF ने बालू के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए की कार्रवाई, बालू घाट का रास्ता किया अवरुद्ध
मंगलवार को चानन थानाध्यक्ष रश्मिरथी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस एवं CAPF द्वारा बालू के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए चानन क्षेत्र में कार्रवाई की गई. अपराह्न 2:30 बजे गोपालपुर एवं कुंदर बालू साइड में अवैध उत्खनन को रोकने के लिए बालू घाट तक जाने वाले रास्ते को जेसीबी की मदद से मिट्टी काटकर अवरुद्ध किया गया. मामले में पुलिस सख्ती बरत रही है.