पोड़ैयाहाट: सूरज मंडल महाविद्यालय पोड़ैयाहाट में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, BLA और पंचायत कमिटी के गठन पर हुआ विमर्श
सूरज मंडल महाविद्यालय पोड़ैयाहाट में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड इकाई की बैठक संपन्न हुई ।इसमें बी एल ए और पंचायत कमेटी की गठन को ले व्यापक विमर्श किया गया। बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि पर्यवेक्षक सीमोन मालतो और पार्टी जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन कुमार शामिल हुए। संगठन विस्तार के लिए बी एल ए और पंचायत कमेटी पुनर्गठन पर जोर दिया गया।