शंभूगंज: प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय को नहीं मिला सरकारी दर्जा, बना मवेशियों का तबेला
शंभूगंज के प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय को सरकारी विद्यालय का दर्जा नहीं मिला। जिसके कारण यह विद्यालय वर्तमान में मवेशी का तबेला बन गया है। शंभूगंज प्रखंड के खपड़ा गांव के नवल राम ने बुधवार की दोपहर बाद करीब 3:00 बजे बताया कि वे लोग लगातार इस विद्यालय को सरकारी विद्यालय का दर्जा मिले इसको लेकर मांग कर रहे हैं। जहां सरकार ने भवन तो बना दिया लेकिन मान्यता नहीं दी।