पेण्ड्रा रोड गौरेला: ग्राम जोगीसार में ग्रामीणों को डराने के लिए गड़ासा लहराने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
ग्राम जोगीसार में जहां ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए गड़ासा लहरा रहा था, ग्रामीणों की शिकायत पर गौरेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अधियार सिंह धनवार पिता दुहन सिंह उम्र 30 साल को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया।