जालौर: जालौर में शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे तिलक द्वार के बाहर सीवरेज लाइन लीकेज के कारण शहरवासियों को हुई परेशानी
Jalor, Jalor | Oct 24, 2025 जालौर शुक्रवार को सवेरे 8:00 से तिलक द्वार के बाहर हरिदेव जोशी सर्कल पर सीवरेज लाइन लीकेज होने के कारण गंदा पानी मुख्य सड़क मार्ग पर फैल गया, सीवरेज लाइन लाइन गंदा पानी फैलने के कारण आसपास के व्यापारियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही तिलक द्वार के आसपास धार्मिक स्थल भी है जिस जिसके चलते शहर वासियों को दर्शन पूजन करने जाने के लिए भी गंदे पानी स