डलमऊ: 2 दिन पूर्व डलमऊ गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या करने वाली बुजुर्ग महिला की पहचान शिवरानी के रूप में हुई
सोमवार को समय लगभग 5:00 बजे डलमऊ कोतवाल श्याम कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि भदोखर थाना क्षेत्र के मुनई मजरे गोंडवारा की रहने वाली शिवरानी के रूप में महिला की पहचान हुई है। वहीं मृतका के पुत्र समर बहादुर ने बताया कि वह किसी बात से नाराज होकर बिना किसी को कुछ बताएं घर से चली गई थी।