लूनकरनसर: उद्देशिया की रोही में युवक की जहर से हुई मौत
लूणकरणसर थाना क्षेत्र के उद्देशिया गांव की रोही में जहर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उद्देशिया की रोही स्थित उसके खेत में उसका पुत्र पूनम मेघवाल स्प्रे कर रहा था। उस दौरान जहर चढ़ने से उसकी तबीयत बिगड़ी। जिसे लूणकरणसर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।