बुरहानपुर नगर: शनवारा स्थित गुजराती वाडी में श्री संकलपंच पंच गुजराती मोड वणिक समाज द्वारा पंखुड़ी गरबा रास का आयोजन
गुरुवार शाम 5:00 बजे श्री सकल पंच गुजराती मोड वणिक समाज के अध्यक्ष रमेश दलाल ने जानकारी देते हुए बताया की प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गरबा रास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें देश-विदेश में पढ़ने वाले समाज के युवक युवतियां भी शामिल हुए सभी ने गरबा खेलकर माता को प्रसन्न किया।