कोलारस: लुकवासा अनाज मंडी में मक्का के दाम को लेकर किसानों ने नेशनल हाईवे पर 4 घंटे तक किया चक्का जाम
शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग की लुकवासा अनाज मंडी में मक्का का उचित भाव न मिलने से नाराज किसानों ने सोमवार दोपहर एनएच-46 पर चक्का जाम कर दिया। दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुआ यह जाम देर शाम 6 बजे तक जारी रहा। जाम के चलते हाइवे के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।