बेतालघाट: शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में एंटी ड्रग सेल ने आयोजित की वॉक थॉन प्रतियोगिता
शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में गुरुवार को एंटी ड्रग सेल की ओर से नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ का समापन वॉकथॉन प्रतियोगिता से किया गया। प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने विद्यार्थियों को सूचना के अधिकार अधिनियम की जानकारी दी। इस दौरान निर्णायक मंडल में डॉ. तरुण कुमार आर्य, ममता पांडे, डॉ. निर्मला रहीं।