रोहतक: पीजी की पांचवीं मंजिल से कूदने से पहले महिला ने पति से बात की, बाहर से कुंडी लगाकर लगाई थी छलांग
Rohtak, Rohtak | Nov 4, 2025 पीजी की मंजिल से छलांग लगाने वाली विवाहिता ने मरने से पहले अपने पति को फोन किया था जिसके बाद पति ने समझने का प्रयास भी किया वही मृतक महिला के परिजनों ने कहा कि मृतक आशा की शादी 5 साल पहले हुई थी और कोई संतान नहीं थी आशा पढ़ी लिखी थी और नौकरी की तलाश कर रही थी मंजिल से छलांग लगाने से पहले आशा ने अपने पति मनजीत से बात भी की।ओर कुंडी लगा छलांग लगा दी।