मोदनगंज प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर गांव के तीन घरों में चोरों ने शुक्रवार -शनिवार के मध्य रात्रि चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। इस चोरी के वारदात में चोरों ने आरा में पद स्थापित दरोगा के घर को भी निशाना बनाया है जहां से चोरों ने ढाई लाख का सामान गायब किया है। चोरी की घटना के बाद गांव में दहशत कायम है