कर्वी: चित्रकूट की मानिकपुर GRP पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 1 से मुसाफिरों से मोबाइल चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार
चित्रकूट की मानिकपुर GRP पुलिस ने,SP-GRP झांसी के कुशल निर्देशन में, SHO वीर सिंग की अगुवाई में,पुलिस टीम ने ट्रेनों में मोबाइल चोरी में अभ्यत अभियुक्त प्रकाश डूमार,नि0 पुराना मानिकपुर गोविंद नगर को,बुधवार दोपहर 2 बजे एक चोरी के रियल मी एंड्रॉइड मोबाइल के साथ,प्लेटफॉर्म NO1 सतना एन्ड से मोबाइल बेचने की फिराक में गिरफ्तार कर, न्यायालय के आदेश में जेल भेजा है।