हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने गुरुवार को जंक्शन के शिव मंदिर सिनेमा के पास रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जंक्शन थाना प्रभारी रामचंद्र कुशवाहा ने बताया कि 29 दिसंबर को चंद्रशेखर ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसके भाई जंक्शन के शिव मंदिर सिनेमा के पास से जा रहा था रास्ते में 35-40 युवकों ने मारपीट की।