शामली: कैंप कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा न होने पर शामली सीएचसी के चिकित्साधीक्षक ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम
Shamli, Shamli | Oct 26, 2025 रविवार की दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के मुताबिक सीएचसी शामली के चिकित्साधीक्षक के कैंप कार्यालय से दीपावली के दौरान करीब 5 लाख की नकदी और जरूरी दस्तावेज चोरी हुए थे। चिकित्साधीक्षक ने चोरी के बाद पुलिस पर खुलासे के बजाय उल्टा उनपर ही दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए खुलासा नही होने पर परिवार समेत कोतवाली पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश और पलायन की चेतावनी दी है।