डूंगरपुर: चावल की फसल कटाई करने गए युवक को जहरीले जानवर ने काटा
डूंगरपुर। खेतों में चावल की फसल की कताई करने गए एक युवक की जहरीले जानवर के काटने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के नगरिया पंचेला निवासी सोहन पिता थावरा रोत शनिवार शाम 7 बजे अपने खेतों में बोई चावल की खेती की कटाई करने गया था। तभी कार्य के दौरान जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। जिसके बाद उसे उल्टी हो