मझौली: मड़वास थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं पर खनिज विभाग की कड़ी कार्रवाई, अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए पकड़े गए
सीधी जिले की मझौली ब्लाक के मड़वास थाना अंतर्गत नदियों से रेत का अबैध तरीके से रेत का उत्खनन परिवहन करने वाले रेत माफियाओं पर खनिज विभाग की कड़ी कार्रवाई देखने को मिली है जहां 31 तारीख रात से लेकर 1 नवंबर सुबह शनिवार 10:बजे तक कार्रवाई खनिज विभाग के द्वारा की गई है जहां रेत माफियाओं में हड़कंप मच चुका है