राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने सर्वोच्च न्यायालय के हालिया टीईटी संबंधी निर्णय पर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। संघ का कहना है कि यह फैसला भविष्य लक्षी रूप से लागू किया जाए, ताकि वर्तमान में चयनित एवं कार्यरत शिक्षकों के हित प्रभावित न हों। शिक्षक संघ की शाहपुरा जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।