डौण्डीलोहारा: दल्ली राजहरा के डीएवी स्कूल की 7 साल की नैना अंतरराष्ट्रीय म्यूथाई कैंप में करेगी दमखम का प्रदर्शन
-राजहरा की नन्हीं लेकिन जझारू खिलाड़ी नैना चेनानी उम्र 7 वर्ष ) रायपुर में आयोजित होने वाले अंतर राष्ट्रीय म्यूथाई प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करेगी यह शिविर 19 से 20 सितम्बर तक स्वामी विवेकानंद मार्शल आर्ट अकादमी में होगा, जिसमें जापान की मामी सतो और थाईलैंड शुद्ध कोच सुपान विशेष प्रशिक्षण दैंगे।