परसिया: परासिया: वृद्धाश्रम में त्योहार पर अपनों से दूर बुजुर्गों को देख विद्यार्थियों की छलकी आंखें, सीखा सबक
विजडम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी दीपावली की खुशिया उन लोगों के साथ मनाने के लिए शुक्रवार को दो बजे वृद्धाश्रम पहुंचे जो अपनों से दूर रह रहे हैं। भमोडी के आशा किरण वृद्धाश्रम में रह रहे हैं बुजुर्गों को त्यौहार पर अपनों से दूर देखकर विद्यार्थियों की आंखे छलक आई। विद्यार्थियों ने बुजुर्गों को अपने से दूर नहीं करने का सबक सीखा।