धारी: धारी ब्लॉक की वन पंचायत कौल में बाहरी व्यक्ति द्वारा अवैध पेड़ों के कटान पर कार्रवाई की मांग
धारी ब्लॉक की वन पंचायत कौल में बाहरी व्यक्ति द्वारा अवैध पेड़ों के कटान पर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी धारी केएन गोस्वामी से कार्यवाही की मांग की। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान कौल गीता बिष्ट का आरोप है कि बाहरी व्यक्ति वन पंचायत की भूमि में तार-बाढ़, खुदान और पेड़ कटान का कार्य कर रहे हैं।