मंझनपुर: हजरतगंज में खुले नाले में गिरने से मासूम की मौत, SDM ने सौंपी रिपोर्ट, डीएम ने बनाई विशेष जांच टीम
मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र के हजरतगंज में खुले नाले में गिरने से दो वर्षीय मासूम इनाया की मौत के मामले ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। डीएम अमित पाल शर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित की है। टीम को पांच दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।