हज़ारीबाग: डूमर में गड्ढे में मिला शव, सुबह लोगों ने देखा तो मचा हल्ला
हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डूमर में एक गड्ढे में शव पड़ा मिला। शव की पहचान डूमार गांव निवासी जुगल कुमार पिता स्व प्रीतम कुमार के रूप में हुई है। मंगलवार 2 बजे सब्जी बेचने वाले लोगों ने शव को देखकर हल्ला किया और गांव वालों को सूचना दी। गांव वाले शव के पास पहुंचकर उसकी पहचान कर परिजनों को बताया।