चिरमिरी में युवक से मारपीट, जातिगत टिप्पणियों और धमकी का आरोप
चिरमिरी वार्ड 20 कच्ची दफाई निवासी एक युवक ने बड़ी बाजार से डोमनहील जाते समय रास्ते में उसके साथ मारपीट और जातिगत टिप्पणियां किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। युवक के अनुसार वह 29 नवंबर को दोपहर करीब 12.30 बजे स्कूटी से डोमनहील जा रहा था। आमानाला भट्ठी दफाई हनुमान मंदिर के पास एक युवक ने उसे रोककर साथ चलने को कहा। मना करने के बावजूद वह जबरन स्कूटी पर बैठ....