सरमेरा: सरमेरा के इसुआ गांव में छठ घाट के पास कनर खंधा में डूबने से किशोरी की मौत
नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। इसुआ गांव निवासी गीता कुमारी की पानी में डूबने से मौत हो गई। गीता रामबली चौहान की 7 वर्षीय पुत्री है।