आरोन: आरोन में एसडीएम और तहसीलदार ने किया पटाखा बाजार का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
Aron, Guna | Oct 20, 2025 आरोन में दीपावली पर लगे पटाखा बाजार का 20 अक्टूबर दोपहर को एसडीएम महेश कुमार और तहसीलदार ने निरीक्षण किया। दुकानदारों से आगजनी एवं अन्य घटना को रोकने जानकारी ली। दुकानों पर पानी और रेत रखने निर्देश दिए। प्रत्येक दुकान के बीच में लोहे के चद्दर सुरक्षा को लेकर लगाए गए हैं।