गनाेड़ा: दुदका गांव में अवैध शराब परिवहन के मामले में मोटागांव थाने में दर्ज हुआ केस
गनोड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मोटागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुदका गांव में अवैध शराब परिवहन को लेकर मोटागांव थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। गुरुवार शाम शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार मोटागांव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भेरूलाल पिता ताजेंग के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी हे।