गुरुवार 11 दिसंबर 2025 7 बजे रातू के गुटूटोली, सिमलिया में पंचू उरांव के आंगन से चोरी की गई पांच बोरी धान। घटना बुधवार रात तीन बजे हुई, जब चोर डेढ़ घंटे में एक-एक बोरी ले गया। यह सब समाजसेवी लक्ष्मण सिंह के घर के सीसीटीवी में कैद हो गया। चोर गांव का ही निवासी है, लेकिन रातू थाने को अभी तक सूचना नहीं दी गई।