भादरा। भादरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) शाखा में गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। शाखा प्रबंधक खान मोहम्मद की ओर से न्यायालय में पेश किए गए इस्तगासा के बाद पुलिस थाना भादरा में मनीष कुमार सोनी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(2) के तहत मंगलवार दोपहर बाद चोरी के आभूषण गिरवी रखकर तीन लाख की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।