भगवानपुर: झबरेड़ा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की, नशे की रोकथाम को लेकर की चर्चा
रुड़की के झबरेड़ा थाना परिसर में आज इकबालपुर के आसपास के और अन्य क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बैठक की है। बैठक में ग्राम प्रहरियों से नशे की रोकथाम के लिए चर्चा की गई है। साथ ही गांव में होने वाली अपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने के आदेश दिए गए है। साथ ही नए आपराधिक कानून के बारे में भी ग्राम प्रहरियों जानकारी दी गई है।