बैसा प्रखंड के अमौर क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय एगच्छिया राठौर में चोरों ने किचन शेड का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, एक बाल्टी एवं एक भगोना चोरी कर लिया। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है।मामले में स्थानीय थाना को लिखित शिकायत की गई है।