चिचोली: N-47 पर सड़क हादसे में युवक की मौत से नाराज परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम
Chicholi, Betul | Sep 21, 2025 चिचोली थाना क्षेत्र के धनिया धाम के पास शनिवार रात में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी रविवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के द्वारा N- 47 पर रविवार को पर 2:00 बजे खराब सड़क को लेकर चक्का जाम किया गया।