बैरसिया: भोपाल के बैरसिया में जीएसटी बचाव उत्सव, विधायक विष्णु खत्री ने व्यापारियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की
Berasia, Bhopal | Sep 29, 2025 जीएसटी बचाव उत्सव के अंतर्गत भोपाल के बैरसिया के रेंज चौराहा, विदिशा रोड पर बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने व्यापारियों से संवाद कर स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा उपस्थित रहें।