कर्वी: कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने 4 जुआरियों को जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार
कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने 4 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया है,अभियुक्त 1.गोमान अतरौलिया पुत्र बाबूलाल निवासी तरौहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 2.कुलदीप उर्फ छोटू पुत्र जुगल पासी निवासी भरतपुरी थाना कोतवाली कर्वी 3.श्रीराम पुत्र जगपत निषाद निवासी पडरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 4. सुनील रैकवार पुत्र राजकिशोर चित्रकूट के रहने वाले है।