धनबाद/केंदुआडीह: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में डीजीएमएस का 35वां राष्ट्रीय खनन अधिवेशन शुरू
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में डीजीएमएस का 35वां राष्ट्रीय खनन अधिवेशन शुरू हुआ। "माइनिंग एंड एनवायरनमेंट - क्वो वाडिस 2070" विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी में खनन सुरक्षा महानिदेशक उज्जवल ताह ने कहा कि खनन अब केवल उत्पादन का माध्यम न रहकर पर्यावरण संतुलन और सतत विकास का हिस्सा बने। उन्होंने सुरक्षा, पारदर्शिता, तकनीक और महिला भागीदारी पर जोर दिया।