परसा विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित RJD विधायक डॉ करिश्मा राय जी आज दूसरे दिन बनौता पंचायत के ग्राम पट्टी मुजौना गांव में मुसहर बस्ती में आ कर लोगो से रूबरू हुई और समस्या जानने की कोशिश की जिसने पता चला की 800 परिवार में मात्र 150 से 200 लोगों के पास ही आधार है जिससे की यह मुसहर समुदाय के लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हो जा रहे है डॉ करिश्मा राय जी ने आधार बनवाने हेतु स्थायीन आधार सेंटर को आ कर आधार बनाने का निर्देश दिए