आगर: आवर रोड़ क्षेत्र से 28 वर्षीय व्यक्ति लापता, परिजनों ने आगर कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई
आवर रोड़ क्षेत्र से 14 सितंबर को मेहरबान पिता बद्री सिंह उम्र 28 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चले गए परिजनों द्वारा इधर-उधर तलाश की और रिश्तेदारी में भी पूछताछ की लेकिन कहीं पता नहीं चला जिसके बाद आज बुधवार दोपहर 2 बजे बद्रीसिंह ने कोतवाली थाने पर पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज कराई है।