देवबंद: आंखों में आंसू लेकर देवबंद कोतवाली पहुंचे बुजुर्ग पिता की गुहार पर पुलिस हरकत में आई, बेटी को दिलाया इंसाफ
देवबंद कोतवाली में उस समय हर किसी की आंखें नम हो गईं, जब एक बुजुर्ग पिता अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लेकर रोता हुआ पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे लगातार दहेज और अन्य कारणों से प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार समझौते की कोशिशें भी की गईं, लेकिन हालात बिगड़ते ही चले गए।