धनबाद/केंदुआडीह: धनबाद में व्यापारी पर हमले के विरोध में व्यापारियों ने कृषि बाजार समिति बंद किया, ₹7-8 करोड़ का हुआ नुकसान
बीते देर शाम धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति में व्यापारी श्याम भीमसरिया पर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी और 4 लाख रुपये लूट की घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने सोमवार की सुबह 10 बजे अपना विरोध जताते हुए बाजार समिति की तमाम दुकानें बंद रखी। साथ ही बाजार समिति के मुख्य गेट पर बैठ कर न सिर्फ धरना दिया।