सोहागपुर: केशवाही चौकी में दोहरी हत्या के बाद परिजनों ने NH-43 पर लगाया जाम
शहडोल जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत बीते दिनों हुई दोहरी हत्या के बाद नाराज परिजन सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत nh43 हाईवे पहुंचे और nh43 को लगभग 4 घंटे तक जाम किया था,बुधवार को लगभग 4:15 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही है,जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहा है,इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा है, जहां परिजनों ने जाम किया था।