चरखी दादरी: फसल बीमा घोटाले के विरोध में बाढ़डा में किसानों का धरना जारी, नारेबाजी कर जताया रोष
चरखी दादरी जिले के बाढ़डा कस्बा में फसल बीमा घोटाला के विरोध में किसानों का धरना जारी रहा। किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। और उनकी मांग शीघ्र पूरा करने की मांग की है।